ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड | Driving Licence Download PDF

ड्राइविंग लाइसेंस वाहन चलाने वाले लोगों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण कानूनी दस्तावेज़ हैं. इसके बिना वाहन चलाने की अनुमती नहीं दी जाती हैं. ड्राइविंग लाइसेंस परिवहन विभाग के द्वारा जारी किया जाता हैं. यहाँ पर परिवहन विभाग के ऑफिसियल पोर्टल से Driving Licence Download PDF फाइल में ऑनलाइन कैसे करते हैं. उसकी पूरी प्रक्रीया दी गई हैं.

आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस को डाउनलोड करके डिजिटल प्लेटफार्म पर सुरक्षित रख सकते हैं. डिजिटल ड्राइविंग लाइसेंस का उपयोग आप सभी जगह पर कर सकते हैं. यह पूरी तरह से वैध हैं.

ड्राइविंग लाइसेंस को पीडीएफ फाइल में दो प्रकार से ऑनलाइन डाउनलोड किया जा सकता हैं. दोनों तरीके की पूरी प्रक्रिया स्टेप बाई स्टेप इस पोस्ट में दी गई हैं.

  • सारथी परिवहन सेवा पोर्टल
  • डिजिटल लॉकर

सारथी परिवहन पोर्टल से ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड की प्रक्रिया

सारथी परिवहन पोर्टल, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार का अधिकारिक वेबसाइट हैं. जो परिवहन से संबंधित कई प्रकार की सेवाओं को ऑनलाइन उपलब्ध कराता हैं. इस पोर्टल पर जाकर online dl download कर सकते हैं.

  • ऑफिसियल पोर्टल parivahan.gov.in पर जाएँ.
  • होम पेज पर “Online Services” को चुनकर विकल्प “Driving License Related Services” को चुने.

Driving Licence Download

  • अब अपने राज्य (State) का चुनाव करें.
  • अब मेनू में “Driving Licence” को चुनकर “Print Driving Licence” पर क्लिक करें.
  • आपके सामने स्क्रीन पर Driving Licence Print का पेज प्रदर्शित होता हैं. यहाँ पर Application Number, Date Of Birth दर्ज करके Submit बटन को क्लिक करें.
  • सबमिट करते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर एक OTP आएगा. उसे दर्ज करें. और PVC कार्ड को सेलेक्ट करके DL Print पर क्लिक करें.
  • आपके सामने driving licence download pdf फॉर्मेट में प्रदर्शित हो जाता हैं. इसे आप प्रिंट/ डाउनलोड कर सकते हैं.

Learner Licence Download PDF

  • ऑफिसियल पोर्टल https://parivahan.gov.in/ पर जाएँ.
  • होम पेज पर “Drivers/Learners License” को चुने.
  • अब अपने राज्य का चुनाव करें. जहाँ से अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवाया हैं.
  • अब आप इस नई पेज पर मेनू में से “Learner Licence” के विकल्प को सेलेक्ट करके “Print Learner’s License (Form -3)” पर क्लिक करें. फिर Proceed पर क्लिक करें.
  • अब आपको learner licence download करने के लिए तीन विकल्प दिखाई देते हैं. इन विकल्प में से अपने अनुसार चुनाव कर सकते हैं.
  1. Application Number
  2. Licence Number
  3. Mobile Number
  • अब अपना Application Number, Date of Birth और कैप्चा कोड को दर्ज करके “submit” बटन को क्लिक करें.
  • अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर वेरीफाई के लिए OTP आता हैं. उसे दर्ज करके सबमिट करें. आपके सामने learner licence प्रदर्शित हो जाता हैं.

यदि आपको Application Number याद नहीं हैं. तो आप मेनू में “Others” विकल्प में जाकर “Search Related Application” को क्लिक करके अपने लाइसेंस की जानकारी को ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं.

डिजिटल लॉकर (DigiLocker) के द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड की प्रक्रिया

DigiLocker एक ऑनलाइन डिजिटल स्टोरेज प्लेटफार्म हैं. जो भारत सरकार के द्वारा संचालित किया जाता हैं. इस पोर्टल पर आप अपने महत्वपूर्ण दस्तावेज़ को सुरक्षित रख सकते हैं.

  • सबसे पहले https://www.digilocker.gov.in/ पर जाएँ.
  • DigiLocker पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करके लॉगइन करें.
  • जब पोर्टल पर लॉग इन हो जाते हैं. उसके बाद “Search Documents” पर क्लिक करें.
  • सर्च बॉक्स में “Driving License” लिखकर सर्च करें. आपके सामने कई विकल्प प्रदर्शित होते हैं. उसमे से Driving License के विकल्प को सेलेक्ट करें.
  • आपके सामने एक नया पेज प्रदर्शित होता हैं. यहाँ पर लाइसेंस नम्बर को दर्ज करके “Get Document” पर क्लिक करें.
  • आपका लाइसेंस Issued Docuuments में save हो जाता हैं. आप वहां पर जाकर अपना DL को पीडीऍफ़ फाइल में डाउनलोड/ प्रिंट कर सकते हैं.

Leave a Comment