NREGA Job Card List – नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2026 (State-Wise) आवेदन, डाउनलोड

भारत सरकार द्वारा संचालित NREGA (MGNREGA) योजना जिसे राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कानून के नाम से भी जाना जाता हैं. इस योजना को 25 अगस्त 2005 को पारित किया गया था. इस योजना के तहत प्रत्येक वितीय वर्ष में किसी भी इच्छुक ग्रामीण परिवार के व्यस्क को न्यूनतम भत्ते पर 100 दिनों का रोजगार देने का प्रवधान हैं.

नरेगा योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक के पास नरेगा जॉब कार्ड होना चाहिए. इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक वर्ष नया जॉब कार्ड बनाया जाता हैं. फिर Nrega Job Card List को जारी किया जाता हैं. इस लेख में Nrega Job Card, Nrega MIS Report, महात्मा गांधी नरेगा से संबंधित सभी जानकारी दी गई हैं. और नरेगा जॉब कार्ड के लिए आवेदन कैसे करते हैं. उसकी सभी प्रक्रिया दी गई हैं.

NREGA (MGNREGA) योजना क्या हैं?

नरेगा / मनरेगा योजना को भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा संचालित किया जाता हैं. इसे राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के नाम से भी जाना जाता हैं. इस योजना के तहत प्रत्येक वितीय वर्ष में किसी भी इच्छुक ग्रामीण परिवार के व्यस्क को न्यूनतम भत्ते पर उनके निवास स्थान के समीप ही 100 दिनों का रोजगार देने का प्रवधान हैं. इस योजना की शुरुआत 2 फ़रवरी 2006 को की गई थी.

Nrega Job Card List देखने की प्रक्रिया

नरेगा जॉब कार्ड के लिए आपने आवेदन किया हैं. और आप अपने पंचायत गांव की नरेगा ग्राम पंचायत सूची में अपना नाम देखना चाहते हैं. तो नीचे बताए गए प्रक्रिया को पालन करके नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में अपने नाम को चेक कर सकते हैं.

  • नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट देखने के लिए पहले अधिकारिक वेबसाइट https://nrega.nic.in पर जाएँ.
  • होम पेज पर मेनू में Login के विकल्प को सेलेक्ट करके उसमे से Quick Access को सेलेक्ट करें और फिर Panchayats GP/PS/ZP Login के आप्शन पर क्लिक करें.

Nrega Job Card List

  • अब आपके सामने चार विकल्प दिखाई देते हैं. इनमे से पहले विकल्प Gram Panchayats को सेलेक्ट करें.
  1. Gram Panchayats
  2. Panchayat Samiti/Block Panchayat/ Mandal
  3. Zilla Panchayats
  4. Gram Panchayat Level e-MB TA/JE LOGIN

Mgnrega Job Card List

  • यहाँ पर आपको ‘Generate Reports’ के विकल्प को सेलेक्ट करना हैं.

Nrega MIS Report

  • अब आपके सामने सभी राज्यों की लिस्ट ओपन हो जाती हैं. आप अपने राज्य के नाम को सेलेक्ट करें.
  • यहाँ पर आप Financial Year, District, Block, Panchayat को सेलेक्ट करके Proceed बटन को क्लिक करें.

Mgnrega State

  • अब आपके सामने Gram Panchayat Reports का पेज ओपन हो जाता हैं. यहाँ पर 6 विकल्प दिखाई देता हैं. R1. Job Card / Registration विकल्प में जाकर ‘Job card/Employment Register’ का चुनाव करें.

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट

  • आपके सामने NREGA Employment Register खुल जाता हैं. यहाँ पर नरेगा जॉब कार्ड सूची में अपने नाम को चेक कर सकते हैं. और Job Card No पर क्लिक करके सभी विवरण को चेक कर जॉब कार्ड को डाउनलोड/प्रिंट कर सकते हैं.

नरेगा जॉब कार्ड

Nrega Job Card List में लाभार्थी के नाम को अलग – अलग रंगों में दर्शाया गया हैं. इन रंगों का मतलब क्या होता हैं. नीचे दिया गया हैं.

जॉब कार्ड

जॉब कार्ड सूची (State Wise)

अंडमान और निकोबार मध्यप्रदेश
आन्ध्र प्रदेश महाराष्ट्र
अरुणाचल प्रदेश मणिपुर
असम मेघालय
बिहार मिजोरम
चंडीगढ़ नागालैंड
छत्तीसगढ़ ओडिशा
दादर और नगर हवेली पुन्दुचेरी
दमन और दीव पंजाब
गोवा राजास्थान
गुजरात सिक्किम
हरियाणा तमिलनाडु
हिमाचल प्रदेश त्रिपुरा
जम्मू और कश्मीर उत्तर प्रदेश
झारखंड उत्तराखंड
कर्नाटक पश्चिम पंगाल
केरल तेलंगाना
लक्षद्वीप लदाख

NREGA Muster Roll देखने की प्रक्रिया

  • यदि आप NREGA Muster Roll देखना चाहते हैं. तो ऑफिसियल लिंक को ओपन करें. और अपने राज्य को सेलेक्ट करें.
  • Financial Year, District, Block, Panchayat को सेलेक्ट करके Proceed बटन को क्लिक करें.

Mgnrega State

  • अब इस Gram Panchayat Reports पर आपको R2 Demand, Allocation & Musteroll का विकल्प दिखाई देगा. उसमे से Muster Roll के आप्शन को सेलेक्ट करें.

महात्मा गांधी नरेगा

  • अब आपको दो विकल्प Filled Muster roll और Issued Muster roll का विकल्प दिखाई देता हैं. अपने अनुसार किसी एक को सेलेक्ट करें.

NREGA Muster Roll

  • आपके सामने चुने गए पंचायत की Muster roll खुल जाती हैं. इस सूची में देख सकते हैं. की आपके पंचायत में किस कार्य के लिए आवेदन हुआ हैं. और किस कार्य को अप्रूव किया गया हैं.

Issued Muster roll

Attendance Check कैसे करें?

  • यदि आप Attendance Check करना चाहते हैं. तो ऑफिसियल लिंक को ओपन करें. और अपने राज्य को सेलेक्ट करें.
  • आप Financial Year, District, Block, Panchayat को सेलेक्ट करके Proceed बटन को क्लिक करें.

Mgnrega State

  • अब इस Gram Panchayat Reports पेज पर आपको R2 Demand, Allocation & Musteroll का विकल्प दिखाई देगा. उसमे से Alert On Attendence के आप्शन को सेलेक्ट करें.

Alert On Attendence

  • आपके सामने आपके पंचायत के NREGA Attendance की सूची आ जाती हैं. अब आप यहाँ पर चके कर सकते हैं. की कौन से लाभार्थी कितना दिन काम किया हैं.

NREGA Attendance

Nrega MIS Report कैसे देखें?

  • Nrega MIS Report देखने के लिए पहले अधिकारिक वेबसाइट https://nrega.nic.in पर जाएँ.
  • होम पेज पर आपको Reports का विकल्प दिखाई देगा. उसपर क्लिक करें.

Nrega MIS Report

  • आप कैप्चा कोड को सही से दर्ज करके verify code पर क्लिक करें.
  • Financial Year और अपने State Name को सेलेक्ट करें.
  • आपके सामने NREGA MIS Report ओपन हो जाता हैं. यहाँ पर आपको 36 विकल्प दिखाई देते हैं. इनमे से अपने अनुसार किसी पर भी क्लिक करके रिपोर्ट को देख सकते हैं.

MIS Report

नरेगा जॉब कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें?

  • नरेगा जॉब कार्ड बनवाने के लिए अधिकारिक UMANG Portal https://web.umang.gov.in/ पर जाएँ.
  • इस पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करके मोबाइल OTP के द्वारा लॉगइन करें.

UMANG Portal

  • उमंग पोर्टल का होम पेज ओपन हो जाता हैं. सर्च बार में MGNREGA दर्ज करके सर्च करें.
  • आपको MGNREGA विकल्प दिखाई देता हैं. उस पर क्लिक करें.
  • अब आपके सामने तीन विकल्प दिखाई देते हैं.
  1. Apply for Job Card
  2. Download NREGA Job Card
  3. Track NREGA Job Card Status

इनमे से Apply for Job Card के विकल्प को सेलेक्ट करें.

MGNREGA

  • अब आपके सामने आवेदन फॉर्म ओपन हो जाता हैं. इस आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करके Apply for Job Card बटन पर क्लिक करके आवेदन को सबमिट कर दें. आपको एक Reference नम्बर मिल जाता हैं. जिसके द्वारा आप अपने आवेदन के स्टेटस को चेक कर सकते हैं.

आवेदन फॉर्म

नरेगा जॉब कार्ड स्टेटस देखने की प्रक्रिया

अगर आपने नरेगा जॉब कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर दिया हैं. और अपने नरेगा जॉब कार्ड का स्टेटस देखना चाहते हैं. तो नीचे दिए गए स्टेप्स को अपनाकर नरेगा जॉब कार्ड स्टेटस को online देख सकते हैं.

  • नरेगा जॉब कार्ड स्टेटस ऑनलाइन देखने के लिए अधिकारिक पोर्टल https://web.umang.gov.in/ पर जाएँ.
  • इस ऑफिसियल पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करके फिर मोबाइल OTP के माध्यम से लॉगइन करें.
  • उमंग पोर्टल ओपन हो जाता हैं. तब सर्च बॉक्स में MGNREGA दर्ज करके सर्च करें.
  • अब आपको MGNREGA विकल्प दिखाई देगा. उस पर क्लिक करें.
  • आपके सामने तीन विकल्प दिखाई देते हैं.
  1. Apply for Job Card
  2. Download NREGA Job Card
  3. Track NREGA Job Card Status

इन विकल्पों में से Track NREGA Job Card Status को सेलेक्ट करें.

Track NREGA Job Card Status

  • जॉब कार्ड के लिए आवेदन करते समय आपको जो Reference Number मिला हैं. उसको दर्ज करें और Track पर क्लिक करें. आपके सामने जॉब कार्ड का वर्तमान में स्थिति क्या हैं. उसका स्टेटस विवरण प्रदर्शित हो जाता हैं.

जॉब कार्ड स्टेटस

नरेगा जॉब कार्ड Download करें

अगर आपने नरेगा जॉब कार्ड के लिए आवेदन कर दिया हैं. और ऑनलाइन नरेगा जॉब कार्ड Download करना चाहते हैं. तो नीचे दिए गए स्टेप्स को अपनाकर नरेगा जॉब कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

  • नरेगा जॉब कार्ड Download करने के लिए अधिकारिक पोर्टल https://web.umang.gov.in/ पर जाएँ.
  • इस अधिकारिक पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करके फिर मोबाइल OTP के माध्यम से लॉगइन करें.
  • उमंग पोर्टल खुल जाता हैं. तब सर्च बॉक्स में MGNREGA दर्ज कर सर्च करें.
  • अब आपको MGNREGA विकल्प दिखाई देगा. उस पर क्लिक करें.
  • आपके सामने तीन विकल्प दिखाई देते हैं.
  1. Apply for Job Card
  2. Download NREGA Job Card
  3. Track NREGA Job Card Status

इन विकल्पों में से Download Job Card को सेलेक्ट करें.

Download NREGA Job Card

  • अब जॉब कार्ड डाउनलोड करने के लिए दो विकल्प दिखाई देंगे.
  1. Reference Number
  2. Job Card Number

इनमे से अपने अनुसार चुनाव करके उस नम्बर को दर्ज करें और डाउनलोड पर क्लिक करें.

जॉब कार्ड डाउनलोड

हेल्पलाइन

ग्रामीण विकास मंत्रालय
भारत सरकार
कृषि भवन, डॉ. राजेंद्र प्रसाद रोड
नई दिल्ली – 110001
ईमेल – jsit-mord@nic.in
फोन – 011-23384707

FAQ

मनरेगा योजना क्या हैं?

मनरेगा योजना को ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा संचालित किया जाता हैं. इस योजना के तहत वितीय वर्ष में न्यूनतम मजदूरी पर ग्रामीण परिवार के व्यस्क को 100 दिनों का रोजगार देने का प्रवधान हैं.

नरेगा योजना की शरुआत कब हुई?

इस योजना की शुरुआत 2 फ़रवरी 2006 को की गई थी.

नरेगा जॉब कार्ड क्या हैं?

नरेगा जॉब कार्ड एक प्रकार का दस्तावेज़ हैं. जिसके आधार पर ग्रामीण नागरिक को 100 दिनों का रोजगार प्रदान किया जाता हैं. अगर आपके पास जॉब कार्ड नहीं हैं. तो नरेगा योजना के तहत आप रोजगार प्राप्त नहीं कर सकते हैं. इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक वर्ष नया जॉब कार्ड बनाया जाता हैं. फिर Nrega Job Card List को जारी किया जाता हैं.

नरेगा योजना का पुराना नाम क्या था?

नरेगा योजना का पुराना नाम National Rural Employment Guarantee Act (राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम) था. इसे बदलकर 2009 में MGNREGA कर दिया गया. फिर वर्तमान 2025 में इसका नाम बदलकर VB-G RAM G (विकसित भारत-गारंटी रोजगार आजीविका मिशन ग्रामीण) करने का प्रस्ताव किया गया हैं.

जॉब कार्ड होने के क्या फायदे हैं?

जॉब कार्ड होने पर आपको राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के अंतर्गत वर्ष में 100 दिन काम करने का अधिकार प्राप्त हो जाता हैं. अगर पंजीकरण होने के 15 दिन के अंदर उम्मीदवार को उसके क्षेत्र में 5 किलोमीटर के दायरे में काम नहीं मिल पाता हैं. तो प्रतिदिन के हिसाब से बेरोजगारी भत्ता देने का प्रवधान हैं.

मनरेगा योजना का नया नियम क्या हैं?

मनरेगा योजना के नाम को 2025 में बदलकर विकसित भारत-जी राम जी कर दिया गया हैं. अब रोजगार को 100 दिनों से बढाकर 125 दिन कर दिया गया हैं. मजदूरी का भुगतान साप्ताहिक कर दिया गया हैं.

संबंधित लेख
नरेगा जॉब कार्ड स्टेटस चेक करें नरेगा (मनरेगा) बिहार लिस्ट देखें
मनरेगा यूपी जॉब कार्ड लिस्ट देखें  नरेगा जॉब कार्ड मध्य प्रदेश लिस्ट देखें
Nrega MIS Report Online देखें Nrega Job Card Download Online
Nrega Attendance ऑनलाइन चेक करें नरेगा ग्राम पंचायत लिस्ट देखें
नरेगा राजस्थान जॉब कार्ड लिस्ट 2025 राज्यवार मनरेगा मजदूरी की सूची
नरेगा जॉब कार्ड के लिए आवेदन करें

MGNREGA Yojana New Update 2026

केंद्र सरकार ने मनरेगा योजना का नाम बदलकर VB-G RAM G (विकसित भारत-गारंटी रोजगार आजीविका मिशन ग्रामीण) कर दिया हैं. इस नई योजना के तहत योजना के नियमों में कुछ बदलाव किए गए हैं. जो निम्नलिखित हैं.

  • कृषि मंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा हैं. की ग्रामीण विकास के लिए VB-G RAM G योजना के अंतर्गत 1 लाख 51 हजार करोड़ से अधिक की राशि आवंटन करने का प्रस्ताव हैं.
  • VB-G RAM G योजना रोजगारमुखी, गरीबी मुक्त, विकसित, आत्मनिर्भर गांव के निर्माण में सहायक हैं. जो विकसित भारत-2047 विजन पर केंद्रित हैं.
  • इस नई VB-G RAM G Act 2025 के तहत ग्रामीण परिवारों को एक वित्तीय वर्ष में 125 दिनों की रोजगार की गारंटी प्रदान की जाएगी. जो पिछले मनरेगा योजना में 100 दिनों का रोजगार गारंटी था. इससे ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले परिवार की आय बढेगी. और वह राष्ट्रीय विकाश मिशन में अपना अधिक योगदान दे पाएंगे.
  • इस अधिनियम के अंतर्गत मजदूरी भुगतान की अवधि को साप्ताहिक किया गया हैं. अगर समय पर मजदूरी का भुगतान नहीं हो पता हैं. मजदूरी का भुगतान करने में देरी हो रही हैं. उस स्थिति में श्रमिक को दी जाने वाली मजदूरी पर ब्याज दिया जाएगा.
  • कृषि वाले मौसम में 60 दिनों का विराम होगा. जिससे श्रमिक फसल की बुआई और कटाई के समय के दौरान श्रमिक उपलब्ध हो सके. इस योजना के अंतर्गत मिलने वाले कार्य चार क्षेत्र से जुड़े होंगे. ग्रामीण अवसंरचना, जल सुरक्षा, आजीविका अवसंरचना, आपदा निवारण उपाय
  • इस योजना में केंद्र और राज्यों की बीच वित्तीय साझेदारी 60:40 की होगी. लेकिन पूर्वोत्तर और हिमालयी राज्यों में यह अनुपात 90:10 का होगा. जबकि प्रशासनिक व्यय सीमा को बढ़ाकर 9 प्रतिशत कर दिया गया हैं. सरकार का कहना हैं की यह योजना दीर्घकालिक विकास का माध्यम बनेगा.
  • जी राम जी एक्ट के तहत किसी भी कार्य को कराने का फैसला ग्राम सभा के द्वारा ही लिया जा सकेगा. इस योजना में ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए एक तिहाई (33%) कार्य देना अनिवार्य कर दिया गया हैं.
  • मनरेगा में कार्यरत कर्मचारियों का रोजगार अधिनियम की धारा 37 (3) के तहत सुरक्षित हैं. जो कर्मी मनरेगा योजना को कार्यन्वित करते थे. वही कर्मचारी VB-G RAM G Act 2025 योजना को कार्यन्वित करेंगे.