Nrega MIS Report Online देखने की प्रक्रिया

नरेगा (मनरेगा) केंद्र सरकार की एक बहुआयामी योजना हैं. इसे राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के नाम से भी जाना जाता हैं. 2006 में इस योजना को शुरू किया गया था. नरेगा योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को उनके गांव के आस-पास ही एक वितीय वर्ष में 100 दिनों का रोजगार उपलब्ध करना हैं.

नरेगा (मनरेगा) योजना के तहत जो काम किया जाता हैं. उसका Nrega MIS Report (Management Information System) ऑनलाइन देख सकते हैं. जो भी कार्य इस योजना के अंतर्गत किया गया हैं. उस कार्य से संबंधित सभी विवरण को आप ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. इस लेख में MIS Report Mgnrega को ऑनलाइन कैसे देखते हैं. उसकी प्रक्रिया दी गई हैं.

Nrega MIS Report क्या हैं?

Nrega MIS Report प्रणाली को नरेगा के अंतर्गत होने वाले सभी कार्य की सुचना को पारदर्शिता बनाने के लिए की गई हैं. नरेगा (मनरेगा) के तहत होने वाले सभी कार्य के विवरण को कोई भी ऑनलाइन देख सकता हैं.

MIS Report Nrega Yojna से जुड़ी सभी जानकारी को साझा करता हैं. Nrega MIS सभी लेन-देन की विवरण को रियल टाइम जानकारी देता हैं. Mgnrega MIS Report की मदद से कोई भी नागरिक योजना की निगरानी कर सकता हैं.

Nrega MIS Report Online देखने की प्रक्रिया

  • Nrega MIS Report देखने के लिए पहले अधिकारिक वेबसाइट https://nrega.nic.in पर जाएँ.
  • होम पेज पर आपको Reports का विकल्प दिखाई देगा. उसपर क्लिक करें.

Nrega MIS Report

  • अब आप कैप्चा कोड को सही से दर्ज करके verify code पर क्लिक करें.
  • अब Financial Year और अपने State Name को सेलेक्ट करें.
  • आपके सामने NREGA MIS Report ओपन हो जाता हैं. यहाँ पर आपको 36 विकल्प दिखाई देते हैं. इनमे से अपने अनुसार किसी पर भी क्लिक करके रिपोर्ट को देख सकते हैं.

MIS Report

मुख्य सेवाएं

  • जॉब कार्ड प्रबंधन
  • काम की मांग दर्ज करना
  • काम का आवंटन
  • मजदूरी भुगतान
  • परिसंपत्ति निर्माण
  • सामाजिक ऑडिट
  • शिकायत निवारण
  • वित्तीय प्रबंधन
  • प्रदर्शन निगरानी
  • प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण
संबंधित लेख
नरेगा जॉब कार्ड स्टेटस चेक करें नरेगा (मनरेगा) बिहार लिस्ट देखें
मनरेगा यूपी जॉब कार्ड लिस्ट देखें  नरेगा जॉब कार्ड मध्य प्रदेश लिस्ट देखें
नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट (State-Wise) Nrega Job Card Download Online
Nrega Attendance ऑनलाइन चेक करें नरेगा ग्राम पंचायत लिस्ट देखें
नरेगा राजस्थान जॉब कार्ड लिस्ट 2025 राज्यवार मनरेगा मजदूरी की सूची
नरेगा जॉब कार्ड के लिए आवेदन करें

Leave a Comment